-
टीवी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रोनित रॉय की एक्टिंग का कायल भला कौन नहीं है। कभी मुंबई में 6 रुपये लेकर आने वाले रोनित रॉय आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक शानदार और काफी महंगा फ्लैट खरीदा है। (@ronitboseroy/Insta)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोनित रॉय ने मुंबई के पॉश इलाके वर्सोवा में समुद्र किनारे एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। इसकी कीमत करीब 18.34 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
-
उनका ये फ्लैट 4,259 वर्ग फुट का है जो मैक्रोटेक डेवलपर्स का है। उन्हें चार पार्किंग स्लॉट मिला है। जिस बिल्डिंग में उन्होंने फ्लैट खरीदा है उसमें इन्फिनिटी पूल और पर्सनल जिम जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
-
उनका ये फ्लैट 20वीं मंजिल पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फ्लैट को रोनित रॉय ने 10 जून को खरिदा था और इसकी स्टांप ड्यूटी करीब 1.13 करोड़ रुपये लगी है।
-
बदा दें कि, रोनित रॉय जब मुंबई आए थे तब उनके जेब में सिर्फ 6 रुपये 20 पैसे थे। उनकी पहली सैलरी 600 रुपये थी और आज वो करीब 99 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
-
रोनित रॉय एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनका अपना खुद का एक सिक्योरिटी एजेंसी है जिसका नाम एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी (Ace Security and Protection Agency) है।
-
उनका ये सिक्योरिटी एजेंसी सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों को सर्विसेज देता है। इसके अलावा उनकी ये कंपनी आईपीएल के एक्स चेयरमैन ललित मोदी और उनके बेटे रुचिर मोदी को भी बॉडीगार्ड मुहैया कराती है।
