-
बीते दौर में बॉक्स ऑफिस की सुपरहिट रही फिल्म मिस्टर इंडिया के बारे में सभी जानते हैं। लिहाजा फिल्म के लीड स्टार्स अनिल कपूर, श्री देवी के अलावा बाकी कलाकारों के अभिनय को भी काफी सराहना मिली थी। लेकिन फिल्म के बाकी सब कलाकार तो आपने बॉलीवुड सुर्खियों में सुने और देखे होंगे लेकिन हम आज आपको इस फिल्म की एक क्यूट एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं, जिसे आपने फिल्म के बाद कभी नहीं देखा। हम बात कर रहे हैं फिल्म की क्यूट गर्ल टीना की। जो अपनी शरारतों से फिल्म की अभिनेत्री श्रीदेवी को काफी परेशान करती है। लेकिन अब वही टीना काफी बड़ी हो गई हैं। आगे की स्लाइड में आपको उसी टीना की यंग एज की फोटो दिखाते हैं।
ये हैं मिस्टर इंडिया फिल्म में अनिल कपूर की बच्चों की टोली की सबसे छोटी और क्यूट बच्ची टीना। उनका असली नाम जो Huzaan Khodaiji है, जो अब काफी बड़ी हो गई हैं। -
बीते दौर में बॉक्स ऑफिस की सुपरहिट रही फिल्म मिस्टर इंडिया के बारे में सभी जानते हैं। लिहाजा फिल्म के लीड स्टार्स अनिल कपूर, श्री देवी के अलावा बाकी कलाकारों के अभिनय को भी काफी सराहना मिली थी। लेकिन फिल्म के बाकी सब कलाकार तो आपने बॉलीवुड सुर्खियों में सुने और देखे होंगे लेकिन हम आज आपको इस फिल्म की एक क्यूट एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं, जिसे आपने फिल्म के बाद कभी नहीं देखा। हम बात कर रहे हैं फिल्म की क्यूट गर्ल टीना की। जो अपनी शरारतों से फिल्म की अभिनेत्री श्रीदेवी को काफी परेशान करती है। लेकिन अब वही टीना काफी बड़ी हो गई हैं। आगे की स्लाइड में आपको उसी टीना की यंग एज की फोटो दिखाते हैं।
उस बच्ची टीना को आपने फिर से किसी और फिल्म में नही देखा होगा क्योंकि वो और फिल्मों में नजर ही नहीं आईं। -
Huzaan Khodaiji काफी सालों से एडवटाइजिंग की दुनिया में शुमार हैं लेकिन फिल्मों से दूर हैं।
फिलहाल वे पॉपुलर मार्केटिंक कम्यूनिकेशन कंपनी lintas में काम करती हैं। -
अपनी दोस्त के साथ Huzaan Khodaiji
सहेलियों संग Huzaan Khodaiji -
2015 में हुए 17th Mumbai Film Festival में हुजान को अनिल करूर के साथ देखा गया था।
