2010 में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म माई नेम इज खान में समीर का रोल निभाने वाले अर्जन उजला अब बड़े हो चुके हैं। फिल्म में अर्जन शाहरुख और काजोल के बेटे बने थे। अपने भावपूर्ण एक्टिंग के चलते अर्जन दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। इंस्टाग्राम पर अर्जन ने अपनी पिक्चर अपलोड की हैं जिसमें दाड़ी में वो काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं। (pic source- Instagram) इंस्टाग्राम पर अर्जन काफी पॉपुलर हैं। अर्जन को इंस्ट्रगाम पर 1लाख से ज्यादा लोग फोलो कर रहे हैं। (pic source- Instagram) -
अर्जन कुछ दिन पहले अपने दोस्त के घर गए थे। वहीं पर उन्होंने यह पिक्चर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। (pic source- Instagram)
-
अर्जन अभी सिर्फ 19 साल के हैं उनके लुक्स और एक्टिंग को देख कर कहा जा सकता है जल्द ही वो भी बॉलिवुड पर बतौर हीरो दस्तक दे सकते हैं। (pic source- Instagram)
