-
हिंदी सिनेमा जगत की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा उम्र के साथ-साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं। उनकी खूबसूरत आंखे, मुस्कुराहट आज भी करोड़ों लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में वह अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका वोग दुबई के कवर पर दिखाई दीं और फैंस का दिल खुश कर दिया। (फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)
-
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों वह साल 2014 से सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं। 9 साल पहले वह फिल्म ‘सुपर नानी’ में नजर आई थीं। इसमें रणधीर कपूर, शरमन जोशी और अनुपम खेर भी थे। (फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)
-
फिल्मों से दूर रहने की वजह बताते हुए रेखा ने कहा कि वह अपनी अंतरात्मा की बात सुनती हैं। रेखा ने कहा,”मेरा व्यक्तित्व मेरा अपना है, लेकिन मेरा सिनेमाई व्यक्तित्व देखने वाले की नजर में है। इसलिए, मैं चुनती हूं कि मैं कहां रहना चाहती हूं और कहां नहीं रहना चाहती।” (फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)
-
रेखा ने कहा कि वो किस प्रोजेक्ट को करना चाहती हैं और किसके लिए ना कहना चाहती हैं, इसका उन्हें पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा जो प्रोजेक्ट उनके लिए सही है वो उन्हें मिल ही जाएगा। (फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)
-
रेखा हर बेहतरीन काम को सराहती हैं। हाल ही में आई रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs. Chaterjee v/s Norway के लिए रेखा ने रानी की तारीफ की। सोशल मीडिया पर रानी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ढेर सारी बधाई दी।(फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)
-
रेखा भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन बॉलीवुड के लोगों के साथ उनका बराबर उठना बैठना है। वह हर सितारे की पार्टी में निमंत्रित रहती हैं और अक्सर अपनी मौजूदगी दर्ज भी कराती हैं।(फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)
-
रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 1958 में की। कई सफल फिल्में करने के बाद उन्हें 70 के दशक के एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली। (फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)
-
रेखा प्रसिद्ध अभिनेता जेमिनी गणेशन और अभिनेत्री पुष्पावल्ली की बेटी हैं। आर्थिक तंगी के कारण रेखा को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी और 13 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय में अपना करियर शुरू किया। (फोटो-legendaryrekha इंस्टाग्राम)