-
डिविलियर्स और कोहली ने 102 गेंदों पर आइपीएल की अब तक की सर्वोच्च 215 रन की साझेदारी की जिससे टीम एक विकेट पर 235 रन बनाने में सफल रही जो इस सत्र (आईपीएल-8) का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
एबी डिविलियर्स ने 59 गेंदों में नाबाद 133 रनों की पारी खेली। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
अपनी इस नॉटआउट पारी में एबी डिविलियर्स ने चार छक्के और 19 चौके जड़े। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
कोहली ने 50 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
अपनी इस नॉटआउट पारी में कोहली ने चार छक्के और छह चौके जड़े। (फ़ोटो-पीटीआई)
