-
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कलाकारों में से एक भाजपा सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से खूब वाहवाही लूट चुके हैं। (Photo: Indian Express)
-
रवि किशन का भी लाइफ काफी संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। एक समय ऐसा भी था जब उनके पिता ने साड़ी पहनने के लिए उनकी बेल्ट से जमकर पिटाई की थी। (Photo: Indian Express)
-
दरअसल, रवि किशन ने हाल ही में यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ा कुछ किस्सा साझा किया है। (Photo: Ravi Kishan/Insta)
-
रवि किशन ने बताया कि, वो रामलीला में हिस्सा लेते थे और माता सीता का किरदार निभाते थे। इसके लिए वो अपनी मां की साड़ी पहनकर पूरे दिन अपने किरदार की प्रैक्टिस करते थे। (Photo: Indian Express) इन 11 बीयर ब्रांड के मालिक हैं डैनी डेन्जोंगपा, जानें कितने में बिकती है
-
एक दिन जब ये बात उनके पिता को पता चली तो घर लौटने पर रवि किशन की चमड़े के बेल्ट से जमकर पिटाई हुई। रवि किशन ने आगे बताया कि जिस तरह से उनके पिता ने पीटा था उनकी त्वचा लगभग छिल गई थी। इसके आगे उन्होंने बताया कि, उन्हें लगा कि पिता ने उस रात चुप कराने का फैसला कर लिया था। Photo: Ravi Kishan/Insta)
-
इसके आगे रवि किशन बताते हैं कि, उनकी मां को लगा कि वो अब मर जाएंगे। इसके बाद मां ने उन्हें 500 रुपये दिए और कहा कि ट्रेन पकड़ो और भाग जाओ नहीं तो वो तुम्हें मार देंगे। तुम भाग जाओ। इसके बाद रवि किशन मुंबई आ गए। उस दौरान वो 14-15 साल के थे। Photo: Ravi Kishan/Insta)
-
इसी इंटरव्यू में रवि किशन ने ये भी बताया कि, एक समय वो दूध से नहाते थे और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोते थे। इसी वजह से अनुराग कश्यप की कल्ट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ उनके हाथ से निकल गई थी। Photo: Ravi Kishan/Insta)
-
हालांकि, बाद में रवि किशन ने साल 2017 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ में काम किया जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई थी। Photo: Ravi Kishan/Insta) पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली 10 फिल्में, टॉप 3 ये भारतीय फिल्में