-
बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ नाम से मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
हाल ही में रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आ रही हैं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
लेकिन इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने नए स्मोकी मेकअप लुक को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
आंखों की एक्ट्रेस ने प्राइमर, आईशैडो, आईलाइनर, काजल और मस्कारा से सजाया है। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
वहीं, लिप्स पर उन्होंने मेटैलिक ब्रॉन्ज रोज लिपस्टिक लगाया हुआ है। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने कई तरह के एक्सप्रेशंस भी दिए हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
(यह भी पढ़ें: Bambai Meri Jaan की रिलीज से पहले लंदन पहुंची टीम, फरहान अख्तर ने शेयर की फोटोज)
