-
'मिर्जापुर' में बीना त्रिपाठी का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस रसिका दुगल को फैन्स ट्रेडिशनल के अलावा मॉर्डन लुक भी काफी पसंद करते हैं। रसिका अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन लुक तक की तस्वीरें मौजूद हैं। मिर्जापुर में अपने बोल्ड रोल से चर्चा बटोरने वालीं रसिका मंटो, हामिद और औरंगजेब समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मिर्जापुर में रसिका ने कई बोल्ड सीन्स भी किये थे। बोल्ड सीन करने के चलते रसिका को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसिका मिर्जापुर-2 में भी बीना के रोल में नजर आएंगी। हालांकि अभी तक वेब सीरीज के रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। (फोटो सोर्स-@Rasika Dugal Instagram)
-
तस्वीर में रसिका दुगल काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स-@Rasika Dugal Instagram)
-
रसिका कई मौकों पर अपने बोल्ड लुक के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं, जबकि कई यूजर्स उनके लुक और अंदाज की तारीफ करते हैं। (फोटो सोर्स-@Rasika Dugal Instagram)
-
व्हाइट टॉप में रसिका बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स-@Rasika Dugal Instagram)
-
ब्लू कलर के आउटफिट में रसिका का लुक देखने लायक है। (फोटो सोर्स-@Rasika Dugal Instagram)
-
मॉर्डन ड्रेसेज के अलावा रसिका साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। (फोटो सोर्स-@Rasika Dugal Instagram)
रसिका दुगल का फैशन सेंस भी उनके फैन्स को भाता है। (फोटो सोर्स-@Rasika Dugal Instagram)