बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने बीते रविवार को अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे नजर आए। इसके अलावा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, फराह खान, फरहान अख्तर, आदित्य रॉय कपूर और रितेश सिधवानी सहित कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी पार्टी में शामिल हुए। (Pic-Twitter लेकिन इस पार्टी बज से बॉलीवुड के तीनों खान गायब रहे। करण के जिग्री दोस्त कहे जाने वाले शाहरुख के अलावा आमिर, सलमान के अलावा बच्चन फैमिली से भी कोई नजर नहीं आया। गौरतलब है कि इन दिनों तीनों खान अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। आमिर दंगल, शाहरुख रईस और सलमान सुल्तान में बिजी हैं। इसी बिजी शेड्यूल की वजह से इस पार्टी में किसी भी खान का आना नहीं हुआ। -
पत्नी के साथ फवाद खान भी पहुंचे। आपको बता दें फवाद इन दिनों करण की ए दिल मुश्किल और कपूर एंड सन्स दो फिल्मों में काम कर रहे हैं। (Pic-Twitter)
-
करण जौहर की पार्टी में जाती करण की फेवरेट स्टूडेंट आलिया भट्ट ( Pic-instagram)
-
करण के दूसरे फेवरेट स्टूडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर (Pic- instagram)
-
बजीर के एक्टर फरहान अख्तर अपनी को-स्टार अदिति राव हैदरी के साथ पहुंचे।
-
अपनी BMW कार से खुद ड्राइव करते करण की पार्टी को अटेंड करने जाते आदित्या रॉय कपूर। (pic- instagram)
-
पार्टी में रणवीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे।
-
लेकिन इस पार्टी में करन के खास दोस्त शाहरुख की पत्नी गौरी खान पहुंची। तो आमिर खान की पत्नी किरण राव भी कार को खुद ड्राइव करके करण की पार्टी में पहुंची। (File Photo)
-
पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ विद्या बालन करण की पार्टी अटेंड करने पहुंची। फैशन डिजाइनर अनीता श्रॉफ के साथ जोया अख्तर पार्टी में पहुंची। (File Photo)
