-
फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में कई बच्चे अपने किरदारों से ऐसी छाप छोड़ जाते हैं जिसे भूलाया नहीं जा सकता। इन्हीं में से एक बच्ची के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड फिल्म ‘तारा रम पम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ में नजर आ चुकी हैं। (Still from Film)
-
आपको क्या ‘फिर हेरा फेरी’ का वो सीन याद है जिसमें एक क्यूट-सी बच्ची बाबू राव से केला मांगती है। फिल्म के इस सीन ने लोगों को खूब गुदगुदाया था। ये बच्ची अब बड़ी हो चुकी है और इसका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है। (Still from Film)
-
इस क्यूट-सी बच्ची का नाम एंजलिना इदनानी है। 26 साल की हो चुकी एंजलिना की तस्वीरें देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। हालांकि आज भी वह बेहद क्यूट हैं, इसके साथ-साथ वह खूबसूरत और स्टाइलिश भी हो गई हैं। (Still from Film)
-
एंजलिना ‘फिर हेरा फेरी’ के अलावा ‘तारा रम पम’ में भी नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में भी उन्होंने अपने किरदार और मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया था। (Still from Film)
-
फिल्मों के अलावा, उन्होंने कुछ टीवी एड जैसे न्यूट्रेला, एवरेस्ट मसाला, हल्दीराम, मोंटेक्स पेन और महिंद्रा क्लब हॉलीडे में भी काम किया है। (Source: @angelina.idnani/instagram)
-
इन फिल्मों और ऐड्स के बाद एंजलिना ने पढ़ाई पर फोकस किया, उन्होंने फैशन मार्केटिंग में डिप्लोमा हासिल किया है। (Source: @angelina.idnani/instagram)
-
इसके बाद एंजेलिना ने कार्तिकेय कपड़ों के ब्रांड के साथ भी काम किया है और उन्होंने कई फैशन डिजाइनरों के लिए कुछ सोशल मीडिया और मार्केटिंग का काम भी किया है। (Source: @angelina.idnani/instagram)
-
साल 2006 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली ये एकट्रेस इन दिनों दुबई में रह रही हैं। बचपन में ही अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एंजलीना के फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि वह किसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएं। दरअसल, फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘तारा रम पम’ बाद एंजलिना बड़े पर्दे पर फिर नजर नहीं आईं हैं। (Source: @angelina.idnani/instagram)
(यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्सी से इन एक्टर्स के करियर पर लग गया ग्रहण, कुछ को मिला दूसरा मौका)
