-
फिल्मी सितारों की दुनिया देखने में जितनी चकाचौंध भरी लगती है, यहां उतनी ही ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है। पहले जहां एक्टर को ध्यान में रखकर फिल्मों की कहानी लिखी जाती थी तो वहीं अब एक्टर्स कहानी के मुताबिक खुद को ढालते हैं।
-
अपनी एक्टिंग को रियल दिखाने से लेकर खुद को ट्रांसफॉर्म करने तक एक्टर्स कई हदें पार कर चुके हैं। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने किसी खास लुक के लिए न सिर्फ खुद को ट्रांसफॉर्म किया बल्कि दर्द भी सहा।
-
Randeep Hooda
साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो गलती से भारत-पाक सीमा पर कर लेता है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था। फिल्म में वजन घटाने की वजह से उनकी आंतें तक निकली हुई साफ दिखाई दी हैं। (Still From Film) -
Ranveer Singh
फिल्म ‘लुटेरा’ में रणवीर सिंह ने अपने किरदार के दर्द को महसूस करने के लिए अपने पेट में स्टेपलर पिन मार ली थी। रणवीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीन में दिखाना था कि उन्हें गोली लगी है और वो दर्द में है। असल जिंदगी में तो उन्होंने कभी गोली का दर्द नहीं झला था इसलिए उन्होंने उसी हिस्से में स्टेपल कर लिया जहां गोली लगने का सीन शूट होना था। (Still From Film) -
Rajkummar Rao
राजकुमार राव ने फिल्म ‘ट्रैप्ड’ के लिए खुद को कई दिनों तक भूखा रखा था। वह फिल्म में अपने कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए दिन भर में ब्लैक कॉपी और दो गाजर खाते थे। (Still From Film) -
Bhumi Pednekar
फिल्म ‘सोनचिड़िया’ के लिए भूमि पेडनेकर को रेतिले लोकेशन पर नंगे पैर शूट करना था। इसकी तैयारी के लिए एक्ट्रेस ने दो महीने तक चप्पलें नहीं पहनी। वो मार्केट भी जाती तो नंगे पैर जाया करती थीं। (Still From Film) -
Prabhas
फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए प्रभास ने खुद को 600 दिनों तक अपने घर में कैद कर लिया था। इस दौरान उन्होंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की थी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: तलाक के बाद एक्स वाइफ संग रोमांटिक हुए राजीव सेन, कहा- ‘सिर्फ कागज पर साइन करने से हमारे रास्ते अलग नहीं होंगे’)
