-
फिल्मकार राजकुमार हिरानी "संजय द्त्त" के जीवन पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का रोल मनीषा कोइराला कर रही हैं और संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभायेंगे ।
-
रणबीर कपूर संजू बाबा के रोल में नजर आयेंगे । रणबीर कपूर और सोनम कपूर 10 सालों के बाद एकसाथ काम करेंगे ।
-
सोनम कपूर मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित के रोल में नजर आयेंगी ।
-
संजू बाबा के साथ परिनीता और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में काम कर चुकी कलाकार दिया मिर्जा उनकी धर्म पत्नी मान्यता का रोल करेंगी ।
-
दिल से, खामोशी और बाम्बे जैसी हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को अचम्भे में डाल देने वाली मशहूर अदाकारा मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस का रोल निभायेंगी ।
-
संजय दत्त के स्व. पिता मशहूर एक्टर सुनील दत्त के रोल में परेश रावल नजर आयेंगे ।
