-
बॉलीवुड के स्टार एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में कई सारे खुलासे किए हैं। अभिनेता ने इस दौरान खुलासा किया है कि उन्होंने बेटी राहा के लिए 17 साल पुरानी एक लत छोड़ दी है। (@ranbir_kapoooor/Insta)
-
दरअसल, रणबीर कपूर ने बिजनेसमैन निखिल कामथ को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि वो अब एक पिता हैं उनकी एक बेटी है और ये एक बहुत बड़ा बदलाव है। (@ranbir_kapoooor/Insta)
-
अभिनेता का कहना है कि, उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वो अभी पैदा हुए हैं। 40 साल की जिंदगी उन्होंने जो जी वो बिल्कुल अलग थी। अब रणबीर कपूर नई भावनाएं और विचार को महसूस करते हैं। (@ranbir_kapoooor/Insta)
-
रणबीर कपूर ने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें मरने से डर नहीं लगता। उन्हें हमेशा लगता है कि वो 71 साल की उम्र में मर सकते हैं क्योंकि 8 से उनका गहरा जुड़ाव है। (@ranbir_kapoooor/Insta)
-
रणबीर कपूर का कहना है कि उनकी जिंदगी में ये सब जो बदलाव आए हैं वो बेटी राहा की वजह से आए हैं। (@ranbir_kapoooor/Insta)
-
दरअसल, रणबीर कपूर को बेटी राहा के जन्म से पहले स्मोकिंग की लत थी। लेकिन बेटी के जन्म के बाद उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया ताकि वो सेहतमंद रह सकें। रणबीर कपूर ने 17 साल की ही उम्र से सिगरेट पीना शुरू कर दिया था। aliaabhatt
-
रणबीर कपूर जब पिता बने तो उन्हें लग रहा था कि उनकी सेहत अच्छी नहीं है। राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था जिसे अभिनेता अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट मोमेंट मानते हैं। (@ranbir_kapoooor/Insta)
