-
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उनके परिवार वालों, दोस्तों के अलावा फैंस ने भी अभिनेता को बर्थडे विश किया। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
रणबीर का यह बर्थडे उनके लिए तब और भी खास हो गया, जब उन्हें उनकी लाड़ली बेटी राहा से प्यारा सा हैंडमेड कार्ड मिला। इसकी तस्वीरें आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
आलिया ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की, जिन्हें देख कर पता चल रहा था कि कपल बर्थडे सेलिब्रेट करने विदेश गए हुए हैं। पहली फोटो में रणबीर-आलिया एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
दूसरी फोटो में रणबीर कपूर और राहा का हाथ नजर आ रहा है और वह केक को उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद लास्ट फोटो में हैंडमेड कार्ड है, जो राहा ने अपने पापा के लिए बनाया है। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
उस हैंडमेड कार्ड पर लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो, दुनिया के सबसे अच्छे पापा। फैंस को यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है और वह कमेंट में इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
रविवार को रणबीर ने अपने ब्रांड आर्क्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी मां नीतू, वाइफ आलिया और बेटी राहा के साथ जन्मदिन मनाया। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
एक्टर ने कहा कि मैं इससे बेहतर जन्मदिन की उम्मीद नहीं कर सकता था। यह काम के साथ-साथ छुट्टी भी थी। मैं अपने नए घर में शिफ्ट हो रहा हूं, इसलिए हमने घर की खरीदारी की और परिवार के साथ दो दिन की एक छोटी सी ट्रिप भी बनाई। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
रणबीर ने लास्ट में कहा कि मैंने पूरा दिन आलिया-राहा के साथ बिताया। राहा ने मुझसे वादा किया कि वह मुझे 43 किस देंगी और उन्होंने मेरे लिए एक खूबसूरत कार्ड भी बनाया। यह एक परफेक्ट बर्थडे था। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)