-
फ़िल्म के दीवानों को इस साल अगर किसी फ़िल्म का इंतज़ार है तो वो है। साल 2015 की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली' की सीक्वेल 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का। 'बाहुबली' ने वो कामयाबियां हासिल की हैं जो फ़िल्म से जुड़े किसी भी शख्स ने शायद सोची भी नहीं होगी। (source- social media)
-
'बाहुबली 2' पिछले साल यानी साल 2016 में रिलीज़ होनेवाली थी। लेकिन खबरों के मुताबिक 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली ने दूसरे हिस्से में कई बदलाव किये हैं। फिल्म की शूटिंग भी दोबारा की गई। सूत्रों के माने तो 'बाहुबली 2' का स्तर फिल्म 'बाहुबली' से भी अधिक विशाल होगा। (source- social media)
-
प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' के किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली थी और इसी फिल्म की वजह से वो लोगों के बीच बहुत फेमस भी हुए। इस फिल्म की वजह से उन्हें उत्तर भारत में पहचान दिलाई। (source- social media)
खबर है कि 'बाहुबली 2' फिल्म में एक किरदार बाहुबली से भी अधिक शक्तिशाली और खूंखार होगा। (source- social media) -
ये किरदार कोई और नहीं ‘बाहुबली’ के ख़तरनाक खलनायक भाल्लाल देवकी ही होगा। (source- social media)
-
राणा दग्गुबती ने अपने व्यक्तित्व का प्रभाव ऐसा छोड़ा है कि, विलेन की भूमिका में होने के बावजूद लोग उनके क़ायल हो गए हैं। (source- social media)
-
राणा ने 2010 में आई शेखर कम्मुला की फिल्म लीडर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह काफी सफल रही। वहीं 2011 में आई फिल्म दम मारो दम के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (source- social media)
-
'बाहुबली' प्रभास ने 'बाहुबली 2' के लिए जितनी मेहनत की है उसे अधिक राणा दग्गुबती ने की है ऐसा कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। (source- social media) मालूम हो कि इस लुक को पाने के लिए दग्गुबाती ने 5 महीने तक रोज 2 घंटे जिम में पसीना बहाया है। उन्होंने अपना वजन भी इस लुक के लिए काफी कम किया है। (source- social media) -
इससे पहले भी राणा की जिम करते हुए एक तस्वीरे वायरल हो गई थी। राणा दग्गुबती का 'बाहुबली 2' लुक भी सामने आ गया है। जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि वे 'बाहुबली 2' में भाल्लाल देवकी के किरदार में और भी अधिक शक्तिशाली होंगे। (source- social media)
-
'बाहुबली' में प्रभास और राणा के अलावा अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और रामया अहम भूमिका में हैं। (source- social media)
-
इससे पहले बाहुबली का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। (source- social media)
