-
रमजान का महीना इबादत के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिताने और मनोरंजन का भी होता है। अगर आप इस रमजान 2025 के दौरान कुछ बेहतरीन पाकिस्तानी ड्रामे देखने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ शानदार ड्रामों की लिस्ट जो आपको बोर नहीं होने देंगे। (Still From Drama)
-
आस पास (Aas Paas)
2025 में रिलीज़ हुआ यह रोमांटिक ड्रामा अरशिया और डॉक्टर साहम की कहानी है। अरशिया अपने बिखरे हुए परिवार को जोड़ने की कोशिश करती है, जबकि डॉक्टर साहम अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं। इस सफर में दोनों का प्यार और परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारियां कई कठिनाइयों से गुजरती हैं। (Still From Drama) -
अगर तुम साथ हो (Agar Tum Sath Ho)
यह ड्रामा तीन दोस्तों की कहानी बयां करता है, जिसमें प्यार और जुनून की गहरी परतें छुपी हुई हैं। इस शो में मावरा होकेन, आमिर गिलानी और ज़ावियार नूमन एजाज़ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। 25 फरवरी 2025 को हम टीवी पर लॉन्च हुआ यह शो रोमांस और इमोशन्स से भरपूर है। (Still From Drama) -
दिल वाली गली में (Dil Wali Gali Mein)
कशिफ निसार द्वारा निर्देशित यह ड्रामा एक दिलचस्प मोहल्ले की कहानियों को पेश करता है। इस शो में सजल अली और हम्जा सुहैल मुख्य भूमिकाओं में हैं। 1 मार्च 2025 को शुरू हुआ यह शो रमजान के दौरान देखने लायक है। (Still From Drama) -
इश्क़ दी चाशनी (Ishq Di Chashni)
यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें खुशहाल खान और सेहर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। 2 मार्च 2025 को रिलीज़ हुए इस शो की कहानी एक मिठाई की दुकान के मालिक और एक रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यक्ति के बीच की टकरार और रोमांस पर आधारित है। (Still From Drama) -
कभी मैं कभी तुम (Kabhi Main Kabhi Tum)
2024 में रिलीज़ हुआ यह रोमांटिक ड्रामा फहद मुस्तफा और हानिया आमिर की शानदार एक्टिंग से सजा हुआ है। इसमें रिश्तों और समाज की अपेक्षाओं को खूबसूरती से दर्शाया गया है। अगर आप इमोशनल और दिल को छू लेने वाली कहानियां पसंद करते हैं, तो यह ड्रामा आपके लिए परफेक्ट है। (Still From Drama) -
मन जोगी (Mann Jogi)
यह 2024 में आई एक मिनी-सीरीज है, जो निकाह हलाला के दुरुपयोग की सच्चाई को उजागर करती है। बिलाल अब्बास खान, सबीना फारूक और गोहर रशीद की दमदार एक्टिंग इसे देखने लायक बनाती है। यह शो भीड़ हिंसा पर आधारित एक ट्रायोलॉजी का पहला भाग है। (Still From Drama) -
माय डियर सिंड्रेला (My Dear Cinderella)
अगर आपको रोमांटिक-कॉमेडी पसंद है, तो “माय डियर सिंड्रेला” जरूर देखें। इस ड्रामे में ज़ारा पीरज़ादा और खाकान शहनवाज मुख्य भूमिकाओं में हैं। 2 मार्च 2025 को शुरू हुआ यह शो एक मॉडर्न लड़की सना की कहानी को दिखाता है, जो अपने भविष्य को खुद आकार देने का प्रयास करती है। इसे हम टीवी पर रोज़ प्रसारित किया जाता है। (Still From Drama) -
नूर जहां (Noor Jahan)
2024 में प्रसारित हुआ यह फैमिली ड्रामा एक मजबूत इरादों वाली मां की कहानी है, जिसने शादी के जरिए अपने सामाजिक स्तर को ऊंचा किया। लेकिन उसकी बहुओं के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हो जाते हैं। इस शो में सबा हामिद ने दमदार भूमिका निभाई है और यह शो अपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन के लिए मशहूर है। (Still From Drama)
(यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा की ये 10 साइंस फिक्शन फिल्में, हॉलीवुड को भी देती हैं टक्कर! दिखाती हैं भविष्य की झलक)