-
इस वक्त तमिल फिल्म कुली काफी चर्चा में है। 14 अगस्त को रिलीज हो रही ये एक एक्शन फिल्म है जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। (Photo: @Lokesh Kanagaraj/X)
-
किली का बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर-2 से होने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की दर्शकों के बीच कौन सी फिल्म बाजी मारती है। (Photo: @Lokesh Kanagaraj/X)
-
कुली में साउथ सिनेमा के मेगास्टार अभिनेता रजनिकांत हैं। उनके अलावा भी साउथ के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म बॉलीवुड के एक खान भी हैं। आइए डालते हैं फिल्म की स्टार कास्ट पर एक नजर: (Photo: @Lokesh Kanagaraj/X)
-
रजनीकांत
कुली में रजनीकांत देवा के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। 74 की उम्र में रजनीकांत इस फिल्म में एक से बढ़कर एक्शन करते दिखेंगे। (Photo: @Lokesh Kanagaraj/X) -
नागार्जुन
साउथ सिनेमा के मेगास्टार अभिनेताओं में से एक नागार्जुन भी इस फिल्म में हैं। वह सीमोन के किरदार में दिखाई देंगे। (Photo: @Nagarjuna Akkineni/X) -
सौबिन शाहिर
अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता सौबिन शाहिर भी कुली में लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो दयाल के रोल में हैं। (Photo: @Soubin Shahir/FB) -
श्रुति हासन
फिल्म में लीड अभिनेत्री के तौर पर श्रुति हासन नजर आएंगी। इसमें वो प्रीति के रोल में होंगी। (Photo: @shruti haasan/X) -
सत्यराज
साउथ सिनेमा के जाने माने अभिनेता सत्यराज इस फिल्म में राजशेखर बन दर्शकों को एंटरटेन करते दिखेंगे। (Photo: @Divya Sathyaraj/Insta) -
आमिर खान
इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हैं। उनका किरदार दाहा का है। हालांकि, आमिर खान का फिल्म में कैमियो है। इन सितारों के अलावा कई और कलाकार हैं जो फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। (Photo: @Lokesh Kanagaraj/X) भाई नहीं होते तो काम कर रहे होते धनुष, इन 10 फिल्मों दिखी दमदार एक्टिंग
