-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या ने बॉलीवुड को की हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इन्हीं में से एक हैं रजनीकांत। रजनीकांत फिल्म ‘एथिरन-द रोबोट’ में ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते नजर आए थे। (Source: Aishwarya Rai/Facebook)
-
रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक सीन को करने में वह असहज थे, क्योंकि ऐश्वर्या उनके सबसे करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन की बहू हैं। (Source: Aishwarya Rai/Facebook)
-
इंटरव्यू के दौरान रजनीकांत ने कहा था कि वह फिल्म में बच्चन बहू के साथ रोमांस करते वक्त काफी डर गए थे और डर की वजह उनके दोस्त अमिताभ बच्चन थे। (Source: Aishwarya Rai/Facebook)
-
रजनीकांत ने कहा, “इस फिल्म में लव सीन करने में मैं सहज नहीं था, मैं जन्मजात कलाकार हूं लेकिन मैं डर गया था कि अमिताभ बच्चन जी कहेंगे ‘खबरदार रजनी’।” (Source: Aishwarya Rai/Facebook)
-
हालांकि रजनीकांत ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या खुद को बेहद सलीके से कैरी करती हैं और वह बिना मेकअप के ज्यादा सुंदर लगती हैं। (Source: Aishwarya Rai/Facebook)
-
बता दें, फिल्म ‘एथिरन-द रोबोट’ 2010 में रिलीज हुई थी, जिसे एस शंकर ने डायरेक्ट किया था। यह एथिरन फ्रेंचाइज की पहली फिल्म थी। लीड रोल में रजनीकांत और ऐश्वर्या के अलावा डैनी डेंजोगपा भी थे। ऐश्वर्या राय और रजनीकांत की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (Source: Screen Shot)
-
वहीं, ऐश्वर्या 2007 में बच्चन परिवार के घर की बहू बनी थीं। 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी को 16 साल हो चुके हैं और आज दोनों 11 साल की बेटी आराध्या के माता-पिता हैं। (Source: Aishwarya Rai/Facebook)
-
बात करें, ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की तो 28 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। (Source: Screen Shot)
-
यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम, त्रिशा, शोभिता धुलिपाला जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। (Source: Aishwarya Rai/Facebook)
(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ही नहीं इन एक्टर्स के भी बने हैं मंदिर, फैंस करते हैं पूजा)