-
मुंबई के बांद्रा स्थित शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर अक्सर उनके फैन्स की भीड़ देखने को मिलती है। कई खास मौकों पर एक्टर के फैंस उन्हें विश करने बंगले के बाहर आते हैं। ‘मन्नत’ को शाहरुख खान ने साल 2001 में खरीदा था। मगर क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान का यह बंगला बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुका है। इनमें से एक फिल्म तो ऐसी भी है जिसमें खुद शाहरुख खान इस बंगले के बाहर डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि उस समय तक शाहरुख खान इस बंगले के मालिक नहीं बने थे। पहले इस बंगले का नाम मन्नत नहीं बल्की ‘विला विएना’ था और इसके मालिक नरीमन दुबाश थे। चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसमें ‘मन्नत’ नजर आया है।
-
Anari
1959 में रिलीज हुई राज कपूर स्टारर फिल्म ‘अनाड़ी’ के गाने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे’ में यह बंगला कई सीन्स में नजर आया है। (Still From Film) -
Safar
1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘सफर’ में नजर आया फिरोज खान के किरदार शेखर कपूर का घर असल में ‘मन्नत’ है। इस फिल्म में फिरोज खान के अलावा राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर लीड रोल में नजर आये थे। (Still From Film) -
Raja Rani
1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा रानी’ में राजेश खन्ना एक चोर के रोल में नजर आए थे। फिल्म में उन्हें एक रात एक घर से चोरी करके निकलते हुए देखा गया था। ये घर कोई और नहीं बल्कि मन्नत है। (Still From Film) -
Tezaab
1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ में नजर आईं माधुरी दीक्षित के किरदार मोहिनी का घर असल में शाहरुख खान का बंगला है और इस घर में ही अनिल कपूर फिल्म के गाने ‘एक दो तीन’ पर डांस करते नजर आए हैं। (Still From Film) -
Raakh
‘मन्नत’ 1989 में रिलीज हुई आमिर खान, सुप्रिया पाठक और पंकज स्टारर फिल्म ‘राख’ के कुछ सीन्स में भी दिखाई दिया था। (Still From Film) -
Angaar
1992 में रिलीज हुई गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘अंगार’ में दिखाया गया कादर खान और नाना पाटेकर का घर असल में ‘मन्नत’ है। फिल्म की शुरुआत भी इसी बंगले के सीन से होती है। (Still From Film) -
Baashha
‘मन्नत’ का दृश्य सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड फिल्म में भी देखा जा चुका है। 1995 में रिलीज हुई रजनीकांत और नगमा स्टारर तमिल फिल्म ‘बाशा’ का एक फाइट सीन इसी बंगले के बाहर शूट किया गया था। (Still From Film) -
Yes Boss
1997 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘यस बॉस’ के गाने ‘चांद तारे तोड़ लाऊं’ में मन्नत के कई सीन दिखाए गए हैं। इस गाने में शाहरुख खान बंगले के बाहर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शाहरुख खान की नजर इस बंगले पर पड़ी और उन्होंने इसे खरीदने का मन बना लिया। (Still From Film) -
Fan
‘मन्नत’ के मालिक बनने के बाद शाहरुख खान का यह घर उनकी फिल्म ‘फैन’ में भी नजर आया था। इस फिल्म के एक सीन में जिस घर के सामने एक्टर का फैन घर के बाहर उसका इंतजार करता दिखाई दे रहा है, वह शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ ही है। (Still From Film)
