-
काबिल और रईस दोनों एक ही दिन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। इसी वजह से दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट अपने प्रोजेक्ट को हर प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने में लगी हुई है। काबिल एक्टर ऋतिक रोशन और यामी गौतम मुंबई में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं शाहरुख खान महबूब स्टुडियों में रईस का प्रमोशन करते हुए देखे गए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
ऋतिक फिल्म में एक अंधे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अंधे वैसे नहीं रहे जैसा कि हम सोचते हैं। मिलियन कमाने वाली कई कंपनी के सीईओ अंधे हैं। कई गिटार बजाने वाले कलाकार अंधे हैं। वो हर नॉर्मल इंसान की तरह काम कर रहे हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
यामी ने कहा- मैं खुद को एक आउटसाइडर नहीं मानती हूं। जिसकी वजह से यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप क्या करना चाहते हैं और आप क्या कर रहे हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
कैमरे की तरफ देखकर पोज देते शाहरुख खान। (Image Source: Varinder Chawla)
-
शाहरुख खान हाल ही में करण जौहर की बुक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया के साथ शाहरुख खान। (Image Source: Varinder Chawla)