-
Vicky Kaushal On Punjab Floods: पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। कई इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिससे आम जनता को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए बाढ़ पीड़ितों के प्रति चिंता जाहिर की है। (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta)
-
साथ ही ‘छावा’ एक्टर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया है। (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta) दमदार एक्टर ही नहीं बेहतरीन इंसान भी हैं किच्चा सुदीप, जीते हैं कुछ ऐसी लग्जरी लाइफ
-
विक्की कौशल ने अपने पोस्ट में लिखा, “पंजाब और उत्तरी भारत के अन्य इलाकों में जो कुछ हो रहा है, उसे स्क्रॉल कर रहा हूं।” (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta)
-
इसके आगे उन्होंने लिखा कि गांव बाढ़ में डूब रहे हैं, लोग परेशान हैं। मैं उन सभी के लिए दुआ करता हूं, जो इससे प्रभावित हैं, रब्ब मेहर बख्शे। (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta)
-
एक्टर ने आगे लिखा कि कुछ रब्ब दे बंदे जेड़े पिंडाच जा जा के मदद कर पाए आ… ओन्हानु सलाम। मैं अपनी तरफ से योगदान देने के लिए आगे आ रहा हूं। (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta)
-
प्रभावित क्षेत्रों को लंबे समय के लिए मदद की आवश्यकता होगी। हम इस मामले में एक साथ खड़े हैं। (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta)
-
बता दें कि विक्की कौशल के अलावा अभिनेता सोनू सूद, गायक गिप्पी ग्रेवाल और अन्य स्टार्स ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की थी। (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta) ऑन-स्क्रीन बहन प्रिया मराठे के निधन से टूट गईं अंकिता लोखंडे, शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट
-
वहीं, विक्की कौशल के काम की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘छावा’ में देखा गया था और अब वह ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं। (Photo Credit: Vicky Kaushal/Insta)