-
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रिंयका की एक्टिंग को फैंस ने हमेशा सराहा है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। प्रियंका ने बताया कि फिल्म ‘ऐतराज’ में उनका बोल्ड सीन देखने के बाद फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने उन्हें ‘कृष’ ऑफर की थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने बताया कि ‘ऐतराज’ में उन्होंने अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल किया था। नेगेटिव रोल होने के बावजूद उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म में अक्षय के साथ उनका बोल्ड सीन किया था। इस फिल्म में प्रियंका ने अक्षय के किरदार के साथ रेप करने की कोशिश की थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने कहा कि अपने इस बोल्ड सीन की वजह से उन्हें राकेश रोशन के सामने अजीब लग रहा था। एक्ट्रेस ने कहा कि राकेश रोशन ने इस फिल्म के बोल्ड सीन्स को देखने के लिए जिद्द पकड़ ली थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने ‘ऐतराज’ फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान को फोन करके अनुरोध किया था कि राकेश रोशन को वह सीन न दिखाएं। प्रियंका ने डायरेक्टर से कहा, ‘देखिए मेरी इज्जत का सवाल है, प्लीज उन्हें इंटरवल सीन ना दिखाएं।’ (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने बताया, “मगर राकेश रोशन ने मुझे वहीं सीन देखकर कृष में कास्ट किया था। उस समय मैं बहुत शर्मिंदा हुई थी। मैं उनकी आंखों से आंखें नहीं मिला पा रही थी।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने कहा कि ‘कृष’ के लिए जब कास्ट किया गया तब उन्हें आश्चर्य हो रहा था, क्योंकि कृष में उन्हें एक सीधी और सभ्य लड़की का किरदार निभाना था। बता दें, ‘ऐतराज’ में प्रियंका ने बेस्ट नेगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। (Source: @priyankachopra/instagram)
