-
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2024 को अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को एक यादगार सरप्राइज दिया। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका मालती को डिज्नी द्वारा आयोजित फिल्म ‘मोआना 2’ की स्क्रीनिंग पर लेकर गईं। इस दिन को उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि दोस्तों के साथ भी जश्न के रूप में मनाया। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में मालती अपने छोटे दोस्तों के साथ फिल्म का आनंद लेती नजर आ रही हैं। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर हमें बहुत ही खास सरप्राइज मिला। मालती की पसंदीदा फिल्म ‘मोआना 2’, हमारे कुछ दोस्त और परिवार के साथ। यह दिन बहुत मजेदार रहा। शानदार स्क्रीनिंग के लिए डिज्नी का धन्यवाद।” (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
आपको बता दें, डिज्नी की यह फिल्म, जो 2016 में आई ‘मोआना’ का अगला भाग है, 27 नवंबर 2024 को थैंक्सगिविंग के अवसर पर रिलीज हुई है। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में 221 मिलियन डॉलर का कारोबार किया और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। भारत में 29 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 13.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका और निक ने अपनी सालगिरह को और खास बनाने के लिए इस इवेंट को पिज्जा, चॉकलेट और ढेर सारी मस्ती के साथ मनाया। प्रियंका ने कहा कि यह दिन उनके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं था। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
शेयर की गई इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्राउन कलर की स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप पहनी है। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
बता दें, प्रियंका इन दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा, उनकी आगामी फिल्म ‘द ब्लफ’ भी चर्चा में है। प्रियंका अपने काम और परिवार दोनों को बेहतरीन तरीके से बैलेंस कर रही हैं। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: Look Back 2024: Pankaj Udhas से Rituraj Singh तक, 2024 में बॉलीवुड और टीवी जगत के ये सितारे छोड़ गए दुनिया)
