
बराक ओबामा बुधवार 11 जनवरी को को अपने विदाई भाषण के वक्त बेहद भावुक नजर आए। (Photo- PTI) 
उन्होंने अपनी आंखों में आंसू रोकने की काफी कोशिश की लेकिन आखिरकार उनकी आंखें नम हो ही गईं।(Photo- PTI) -
उन्होंने पत्नी मिशेल का शुक्रिया अदा किया। (Photo- PTI)

ओबामा ने कहा कि मिशेल ने उनके सियासी सपनों को पूरा करने के लिए कई त्याग किए हैं। (Photo- PTI) -
ओबामा ने शिकागो में मौजूद अपने हजारों समर्थकों से कहा, ‘‘मिशेल, बीते 25 साल से आप मेरी पत्नी, मेरे बच्चों की मां होने के साथ-साथ मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं।’’ (Photo- PTI)
-
विदाई समारोह के दौरान अपनी सबसे छोटी मालिया के साथ बैठीं मिशेल ओबामा। (Photo- PTI)
-
ओबामा ने मिशेल को शुक्रिया कहा तो वहां मौजूद सभी लोग उनके सम्मान में खड़े हो गए। (Photo- PTI)
-
ओबामा ने मिशेल के बारे में कहा, ‘‘जो जिम्मेदारी और भूमिका आपने नहीं मांगी थी उसे भी आपने बहुत ही सुंदर ढंग से, दृढ़ता से और अपने हास्यबोध के जरिए अपनाया और निभाया। (Photo- PTI)
-
व्हाइट हाउस को आपने सभी के लिए सुगम बनाया।(Photo- PTI)

उन्होंने कहा, ‘‘नयी पीढ़ी की नजरें अब और ऊंचे लक्ष्यों पर हैं क्योंकि उनकी रोल मॉडल आप हैं। मुझे आप पर गर्व है। आपने देश का मान बढ़ाया है। (Photo- PTI) -
ओबामा ने अपनी बेटियों साशा और मालिया का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मालिया और साशा, असाधारण परिस्थितियों में आप दोनों बेहतरीन, स्मार्ट और खूबसूरत युवतियों के रूप में सामने आई हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप दयालु, विचारशील और उत्साह से भरपूर हैं। (Photo- PTI)
-
उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक स्पॉटलाइट में रहने का बोझ आपने इतनी आसानी से उठाया। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है उसमें सबसे ज्यादा गर्व मुझे आपका पिता होने में है।’’ इस दौरान मालिया लगातार अपने आसुंओं को रोकने की कोशिश कर रही थीं। (Photo- PTI)
-
आखिरी स्पीच के दौरान ओबामा की आंखों में छलके आंसू। (PTI)
-
विभिन्न मुद्दों के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करते ओबामा। (Pti)
-
ओबामा ने 2008 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके यह अफसोस भी जताया कि अब भी देश में नस्लवाद जैसी समस्याएं हैं। (PTI)
-
बेटी मालिया और पत्नी मिशेल के साथ ओबामा। (PTI)
-
आखिरी बार ओबामा की एयरफोर्स विमान से यात्रा। (PTI)