-

इन दिनों बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा भले फिल्मों में नज़र नहीं आ रहीं लेकिन उनके गुस्से की ख़बर आए दिन मिलती रहती है।
-
कुछ दिनों पहले नेस वाडिया मामले पर भी प्रीति जिंटा काफी भड़की थी और अब वह भड़क गई हैं अपने साथ भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम सुनकर।
-
यह खबर आग की तरह फैली थी कि प्रीति और युवराज एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।
-
इस ख़बर को सुनते ही प्रीति जिंटा को गुस्सा आया और उन्होंने अपनी नाराज़गी सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए जाहिर की।
-
प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया: 'डिअर मीडिया (और ख़ासतौर पर इंटरनेशनल बिज़नेस टाइम्स) मुझे कितनी बार कहना पड़ेगा कि मैंने युवराज सिंह को न ही कभी डेट किया है और न ही कभी ऐसा कोई इरादा था।'
-
प्रीती ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया: 'ऐसे कमेंट्स 'सेक्सिस्ट' और बहुत ही गंदे होते हैं। प्लीज़ ये लिखना बंद कीजिए कि युवराज और प्रीती रिलेशनशिप में थे।'