-
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'साहो' की खूब चर्चा हो रही है। प्रभास की फिल्म का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैन्स का उत्साह बढ़ गया है। जहां साहो की लोगों के बीच जमकर चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम स्टारर 'बटला हाउस' भी सुर्खियों में हैं। फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए साहो के मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। 'साहो' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम की फिल्म 'बटला हाउस' भी इसी तारीख को रिलीज होगी। कहा ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के मेकर्स भी फिल्म को 15 अगस्त को ही रिलीज करने का फैसला लिया है। यदि मेकर्स फिल्मों की रिलीज डेट को आगे नहीं खिसकाते हैं तो इन तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी।
-
एक्शन से भरपूर 'साहो' में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है। फिल्म की शूटिंग दुबई और अबू धाबी में की गई है।
-
जॉन अब्राहम की फिल्म 'बटला हाउस' का भी फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। पोस्टर में जॉन पुलिस अफसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ जॉन ने कैप्शन लिखा- 95 मिनट जिन्हें 8 साल लगे इसे सुलझाने में और जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। यह कहानी है देश के सबसे विवादित अफसर की।
-
वहीं 'मिशन मंगल' को लेकर किये गए एक ट्वीट में अक्षय कुमार ने लिखा था- यह एक असाधारण इंसान की असामान्य सपनों की सच्ची कहानी है। जिसमें आप अनसुना मिशन को पूरा होते हुए देखेंगे। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और शरमन जोशी समेत अन्य स्टार्स भी हैं।
-
फैन्स जहां एक ओर तीनों फिल्मों की रिलीज से बेहद उत्साहित हैं, वहीं उनके मन में सवाल भी है कि वह पहले किस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जाएं।