श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद कप्तान विराट कोहली सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने यहां बैडमिंटन खेल का आनंद लिया। हाल ही कोहली का नाम आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 बेट्समैन से हर गया लेकिन उन्हें इस बात का कई गम नहीं है लिहाजा कूल कैप्टन तो अपना एंटरटेनमेंट करने में मस्त हैं। (फोटो-PTI) -
पी सारा ओवल में 278 रन से जीत दर्ज करके भारतीयों ने कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई लेने से वंचित कर दिया था। आज भारतीय टीम का विश्राम का दिन था और ऐसे में खिलाड़ियों ने बैडमिंटन खेला। सही भी क्रिकेटर्स हमेशा ही अपने क्रिकेट प्रक्टिस में व्यस्त रहत हैं लेकिन आज उन्हें मौका मिला तो बैडमिंटन में भी दो चार हाथ आजमा लिए। (फोटो-PTI)
बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल और भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कोहली के अलावा हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा को बैडमिंटन खेलते हुए दिखाया गया है। (फोटो-PTI) हरभजन ने इसके साथ ही कोहली और स्टुअर्ट बिन्नी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे शहर में टुक टुक की सवारी कर रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 28 अगस्त से यहां एसएससी मैदान पर खेला जाएगा। (फोटो-PTI)
