-
पीयूष चावला (22 रन और 32 रन देकर चार विकेट) के आलराउंड खेल और यूसुफ पठान की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल आठ के महत्त्वपूर्ण मुकाबले में गुरुवार को 13 रन से जीत दर्ज करके दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। पठान ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। उनके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर रोबिन उथप्पा (32 ने भी उपयोगी योगदान दिया जबकि योहान बोथा (17) ने आखिरी ओवर में चार चौके जड़े जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले केकेआर ने सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। (फोटो: भाषा)
-
डेयरडेविल्स ने धीमी शुरुआत की। श्रेयास अय्यर (35 गेंद पर 40 रन) और मनोज तिवारी (28 गेंद पर 25 रन) ने पहले विकेट के लिए 59 गेंद पर 63 रन जोड़े। इसका दबाव उसके बाकी बल्लेबाजों पर दिखा जिन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े शाट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाए। डेयरडेविल्स आखिर में छह विकेट पर 158 रन ही बना पाया। केकेआर की यह 11वें मैच में छठी जीत है और वह 13 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। डेयरडेविल्स ने भी 11 मैच खेल लिए हैं लेकिन उसकी यह सातवीं हार है। इससे उसकी प्लेआफ में पहुंचने की संभावना भी क्षीण पड़ गयी है। (फोटो: भाषा)
-
डेयरडेविल्स के अय्यर और मनोज तिवारी ने पहले चार ओवर में केवल 24 रन बनाए। बीसीसीआइ से सभी तरह की गेंद करने के लिए हरी झंडी पाने वाले सुनील नारायण को पांचवें ओवर में पहली गेंद सौंपी गई। मनोज तिवारी ने कवर और मिडविकेट पर चौके जड़कर उनका स्वागत किया। लेग स्पिनर चावला ने अपने पहले ओवर में 13 रन लुटाए जिसमें अय्यर का एक्स्ट्रा कवर पर बेहतरीन टाइमिंग से लगाया गया छक्का भी शामिल है। अय्यर जब 33 रन पर थे तब गंभीर ने उनका आसान कैच टपकाया। उन्हें आखिर में हाग ने बोल्ड किया। अय्यर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। (फोटो: भाषा)
-
चावला ने अपने आखिरी तीन ओवर में डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने मनोज तिवारी को लांग आन पर कैच कराया और फिर एक ओवर में दो विकेट झटककर डेयरडेविल्स को बैकफुट पर भेजा। केदार जाधव (10) को उन्होंने आसान कैच देने के लिए मजबूर किया जबकि आंद्रे रसेल ने लंबी दौड़ लगाकर युवराज सिंह का कैच लेकर उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। चावला ने अपने आखिरी ओवर में कप्तान जेपी डुमिनी (25) को सीमा रेखा पर कैच कराया। डेयरडेविल्स को आखिरी चार ओवर में 59 रन की जरू रत थी। एंजेलो मैथ्यूज (22) और सौरभ तिवारी (नाटआउट 24) ने हाग के ओवर में 17 रन बटोकर उम्मीद जगाई लेकिन वह यह गति आगे बरकरार नहीं रख पाए। केकेआर की तरफ से चावला के अलावा रसेल और हाग ने एक-एक विकेट लिया। (फोटो: भाषा)
-
इससे पहले गौतम गंभीर (12) और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े लेकिन वे गेंदबाजों पर हावी होकर नहीं खेल पाए। उथप्पा को तो 15 और 23 रन के निजी योग पर मनोज तिवारी और युवराज सिंह ने जीवनदान भी दिया। केकेआर के लगभग सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। जहीर ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की और गंभीर को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। उथप्पा दो जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। मिश्रा पर स्वीप शाट करने के प्रयास में वे एलबीडब्लू आउट हो गए। मनीष पांडे 19 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद युवराज की गेंद अपने विकेटों पर खेल गए। (फोटो: भाषा)
-
गंभीर ने चावला को पिंच हिटर के रू प में चौथे नंबर पर भेजा। उन्होंने मैथ्यूज पर छक्का जड़ा। उन्होंने मोर्कल की गेंद पर गलत टाइमिंग से शाट लगाकर लांग आन पर कैच थमाया। ताहिर ने अच्छी फार्म में चल रहे आलराउंडर रसेल (पांच) को आते ही पवेलियन की राह दिखाकर डेयरडेविल्स को बड़ा विकेट दिलाया। इस सत्र में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाले पठान ने एक छोर से रन गति बनाए रखने की पूरी कोशिश की। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस बीच तीन अवसरों पर गेंद को दर्शकों के पास भी पहुंचाया लेकिन वे इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे। ताहिर की गेंद पर छक्का जड़ने के प्रयास में वे लांग आफ पर कैच दे बैठे। बोथा ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार चार चौके जड़कर जहीर का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 34 रन देकर एक विकेट लिया। अमित मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 20 रन दिए और एक विकेट लिया लेकिन दूसरे लेग स्पिनर इमरान ताहिर महंगे साबित हुए। उन्होंने दो विकेट हासिल किए लेकिन 46 रन लुटाए। (फोटो: भाषा)