-
पिछले दो माह से मदरहुड को एंजॉय कर रहीं करीना कपूर अब जल्द ही काम पर लौटेगीं।
-
हाल ही करीना ने अपने कुछ अट्रैक्टिव फोटोग्राफ्स सोशल एकाउंट पर अपलोड किए हैं। इन फोटोज में करीना ने रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी है। वे काफी खूबसूरत लग रही हैं।
-
पिछले काफी दिनों से बेबो अपने फिगर को परफेक्ट शेप देने के लिए काफी एक्सासाइज कर रही हैं।
-
अप्रैल में उनको मां बने चार माह पूरे हो जाएंगे। तभी वे उनकी अपकमिंग मूवी वीर दी वेडिंग की शूटिंग के लिए लौटेंगी।
-
मां बनने से पहले और मां बनने के बाद भी करीना बिल्कुल भी आलसी नहीं है। वे काफी एनर्जैटिक हैं। कुछ दिन पहले ही आयोजित हुए लैक्मे फैशन वीक में भी वे रैंप पर वॉक करने के लिए पहुंची थी।