-
तैमूर अली खान और कजिन इनाया नौमी इन दिनों स्विमिंग सीखने की तैयारी कर रहे हैं। इन दिनों जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उन्हें देख कर तो ऐसा ही लगता है। दरअसल, सोशल मीडिया में इन दिनों इनाया की अपने पापा और मम्मी के साथ तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं जिनमें वह स्विमिंग पूल के किनारे नजर आ रहे हैं। इनाया के पापा कुणाल खेमू स्विमिंग पूल में हैं वहीं कुणाल इनाया को उनकी मम्मी सोहा अली खान को सौंप रहे हैं। दूसरी तस्वीर में इनाया की मम्मी इनाया को तौलिये से पोंछ रही हैं। वहीं एक तस्वीर में तैमूर भी हैं जो ऊपर आसमान की तरफ देख रहे हैं। तैमूर इस दौरान अपनी नैनी के साथ दिखाई दिए। देखें इन क्यूट कजिन की ये प्यारी प्यारी तस्वीरें(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) :-
-
सोहा अली खान और कुणाल खेमू इनाया को तौलिये से पोंछते हुए (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
तैमूर और इनाया (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
मॉम सोहा अली खान की गोद में इनाया नौमी (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
टेबल कुर्सी के बीच तैमूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
इनाया के साथ मस्ती करती हुईं सोहा अली खान(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
तैमूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
नैनी के साथ तैमूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
तैमूर अली खान (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
