-
राजनीतिक को छोड़ अब समधी बनने की तैयारी में जुटें दो दिग्गज यादव परिवार मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव। (फोटो: भाषा)
-
मोदी सरकार से सामना करने के लिए हाथ मिलाने वाले यह दोनों नेता लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव निजी जिंदगी में भी रिश्तेदार बनने जा रहे हैं। (फोटो: भाषा)
-
लालू की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम के पोते तेज प्रताप सिंह से होने जा रही है। (फोटो: भाषा)
-
लालू प्रसाद यादव ने अपनी लाडली बेटी का शगुन खुद लेकर लखनऊ पहुंचे, जहां मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव ने उनका दिल से स्वागत किया। सूत्रों की मानें तो 16 दिसंबर को दिल्ली में भी एक भव्य समारोह होगा, जिसमें तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की सगाई होगी। (फोटो: भाषा)
-
लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव।
-
अब यह दोनों नेता यह कहते हुए जंग लड़ते नज़र आ सकते हैं: ‘हां हां हम दुल्हे वाले…हो हो हम दुल्हन वाले…’। (फोटो: भाषा)
