-
पॉपुलर मॉडल रह चुके मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने कुछ वक्त पहले ही धूमधाम से मराठी रीतिरिवाजों के साथ शादी की है। कपल इन दिनों स्पेन की यात्रा पर रवाना है। इसके चलते सोशल मीडिया पर मिलिंद और उनकी पत्तनी की कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जा रही हैं। तस्वीरें बेहद खास हैं, तस्वीरों में ये कपल वॉटर फॉल में नजर आ रहे हैं। दोनों की ख्वाहिश थी कि मिलिंद सोमन अपनी शादी किसी वॉटर फॉल पर करें। ऐसे में मिलिंद और अंकिता ने अपना ये सपना पूरा किया। अंकिता और मिलिंद ने स्पेन के एक वॉटरफॉल के पास जाकर शादी रचाई। इस दौरान अंकिता ने व्हाइट गाउन और सिर पर टियारा लगाया हुआ था। मिलिंग और अंकिता अपनी शादी जंगल के किसी वॉटरफॉल पर करना चाहते थे। ऐसे में दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक जगह मिलिंग और अंकिता का परिवार भी नजर आ रहा है। देखें तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) :-
-
सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर
-
दोनों का सपना था कि वह किसी जंगल के बीचों-बीच एक वॉटर फॉल के पास रोमांटिक शादी करें।
-
ऐसे में कपल ने अपने दिल की ख्वाहिश को स्पेन जाकर पूरा किया।
-
स्पेन से कुछ ही दूरी पर इस मशहूर कपल ने एक बार फिर से शादी रचाई।
-
इससे पहले मिलिंद और अंकिता ने रोमांटिक अंदाज में एक फोटोशूट भी कराया था।
-
इस फोटोशूट की कई सारी तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरों में मिलिंद और अंकिता का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
-
ब्लैक ड्रेस में अंकिता और मिलिंद
-
अंकिता-मिलिंद
