-
हिना खान जब से बिग बॉस के घर से वापस आई हैं, तभी से आए दिन किसी न किसी वजह से हिना खान ट्रोल होती रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरें में हिना ब्लैक और गोल्डन कलर की दो ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। हिना खान ने इस बीच अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीजियो में हिना खान कमर मटकाने की कोशिश करती दिख रही हैं। इस वीडियो और तस्वीरों में हिना खान को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने हिना को कहा- 'ये कपड़े पहनने से तुम करीना नहीं बन जाोगी। तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा- डांस नहीं आता तो करती क्यों हो। इसके अलावा कुछ लोग तो ऐसे थे जो यहां भी धर्म की बातों के लेकर बीच में आए और हिना को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने इस दौरान कहा- रमजान चल रहे हैं। थोड़ा सम्मान कर लो। देखें हिना खान की ये तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
टीवी एक्ट्रेस हिना खान (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
हिना खान ने स्टार प्लस के सो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत की। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
इसी शो से उन्हें असली पहचान मिली (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
शो में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
अक्षरा के रोल को निभाते हुए हिना दर्शकों की फेवरेट बहू बन गई थीं। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
कुछ वक्त पहले ही हिना खान ने शो से विदा ली है। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
हिना खान कई सारे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
हिना ने रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया खतरों के खिलाड़ी शो भी किया। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
इस शो में हिना कई सारे खतरनाक स्टंट करती हुईं नजर आईं। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
हिना खान इस रिएलिटी शो से काफी पॉपुलर हो गई थीं। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
इस दौरान हिना का गो गर्ल नारा बहुत पॉपुलर हो गया था। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
खतरों के खिलाड़ी खत्म होते ही हिना ने बिग बॉस 11 में एंट्री मारी (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
इस शो में हिना खान को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
-
हिना खान (फोटोसोर्स; हिना इंस्टाग्राम ऑफीशियल पेज )
