-
बी-टाउन में सेलेब्स हर तरफ ईद सेलिब्रेशन में डूबे नजर आए। एक तरफ सलमान खान की ईद सेलिब्रेशन वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो दूसरी तरफ शबाना आजमी के घर में भी ईद पार्टी रखी गई। इस पार्टी में दीया मिर्जा, अदिति राव हैदरी, शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर जैसे बड़े सेलेब्स ने भी शिरकत की। इन स्टार्स ने मिलकर ईद का जश्न मनाया और खूब मिठाइयां भी खाईं। शिल्पा शेट्टी ने तो अपने इंस्टाग्राम से शबाना के घर में हुए ईद सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें अनिल खाने को देख खुद को कंट्रोल न करते हुए दिखे। इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद रहे। तो वहीं दीया मिर्जा भी अपने पति साहिल संघा के साथ शबाना आजमी की पार्टी में आईं। शिल्पा पार्टी में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं दीया मिर्जा भी व्हाइट प्लाजो सूट में जम रही थीं। देखें इन सेलेब्स की तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं) :-
-
शबाना आजमी और शिल्पा शेट्टी
-
शबाना आजमी के घर में पार्टी के लिए निकलते हुए अनिल कपूर
-
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ
-
शबाना आजमी बी टाउन के अन्य सेलेब्स के साथ एंज्वॉय करते हुए
-
दीया मिर्जा और अदिति के साथ मस्ती करते हुए शबाना
-
दीया मिर्जा और अदिति
-
बी-टाउन की एक्ट्रेसेस ईद सेलिब3ेशन का लुत्फ उठाते हुए
