-
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के बिजी शेड्यूज से समय निकालकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए पहुंचीं। कंगना के साथ उनके पेरेंट्स भी थे। कंगना ने अपनी फैमिली के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की। 30 साल की अभिनेत्री कंगना ने सबकी तरह भव्य लोकेशनों को चुनने की बजाय एक धार्मिक जगह को चुना। मां वैष्णों देवी दरबार के लिए जा रही कंगना को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था। साथ ही यह खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही वह रानी लक्ष्मीबाई पर एक जीवनचरित्र फिल्म बनाना शुरू कर देंगीं, जो लंबे समय से प्रतीक्षासूची में थी। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
दीपिका पादुकोण भी मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इस लुक में नज़र आयीं। (Source: Photo by social media)
-
रणवीर सिंह को हाल ही में बांद्रा के एक कैफे से निकलते देखा गया। रणवीर सिंह इन दिनों उनकी अगली फिल्म पद्मावती की शूटिंग की तैयारी में हैं। इसके साथ ही वे जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' भी करेंगे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
हाल ही में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार को अपने दोस्त के साथ मस्ती करते देखे। फोटो में आरव चेहरा छुपाते नजर आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
काजोल को बांद्रा में अपनी मां तनुजा के साथ खरीदारी के समय देखा गया। तनुजा जल्दबाजी में दिखी, जबकि काजोल ने फोटो के लिए स्माइली पोज भी दिया। अभिनेत्री काजोल वीआईपी 2 रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेता धनुष मुख्य रोल में नजर आऐंगे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सोनाक्षी सिन्हा और कानन गिल अपनी आगामी फिल्म नूर के सांग लांच पर पह्ंचे । (Source: Photo by social media)
-
स्माइल करते हुए सुष्मिता सेन। (स्रोत: Varinder चावला द्वारा फोटो)