-
पहलवान फोगाट बहनें, गीता फोगाट और बबिता फोगाट को आज कौन नही जानता है। इन बहनों ने महिला कुश्ती के खेल में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इन फोगाट बहनों पर अभी हाल ही में 'दंगल' नाम की एक फिल्म भी बनी थी, जिसमें इनके द्वारा कुश्ती के खेल में महिलाओं की प्रतिभागिता को लेकर किये गये संघर्ष को दिखाया गया था। लेकिन इस बार ये फोगाट बहनें कुछ खतरनाक करने वाली हैं जानिये आगे की तस्वीरों में-
-
हरियाणा के छोटे से गांव में रहने वाले राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन महावीर फोगाट ने अपनी चारों बेटियों को कुश्ती के खेल में चैम्पियन बनाकर समूचे देश के सामने एक आदर्श मिसाल पेश की है। महावीर फोगाट से जब पूछा गया कि लड़कियों को दंगल में लड़कों के सामने उतारना सही है क्या तो वे बोले कि 'म्हारी छोरियां किसी छोरे से कम हैं के' और उनकी बात सच साबित हुई।
-
फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट और बबिता फोगाट को पहलवान बनाने के लिए उनके पिता महावीर फोगाट का कुश्ती के प्रति लगाव दिखाया गया है। जो खुद एक राष्ट्रीय चैम्पियन पहलवान होते हैं। इस फिल्म में फोगाट बहनों के पिता का रोल मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने निभाया है।
-
अखाड़े की चैम्पियन बहनें, गीता फोगाट और बबीता फोगाट अब टीवी पे जल्द ही कलर्स चैनल के फेमस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आयेंगी। उनके पिता महावीर फोगाट ने इस बात का खुलासा किया है।
-
टीवी जगत के हिन्दी चैनल कलर्स पर जल्द ही फेमस रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' शुरू होने वाला है, जिसमें दर्शकों को इस बार पहलवान फोगाट बहनें भी स्टंट करती नजर आयेंगी। और इस बार इस रियेलिटी शो को फिर से एक बार रोहित शेट्टी जज करने वाले हैं, जो पहले भी इस शो के दो बार जज रह चुके हैं।
-
खबरों के मुताबिक इससे पहले भी गीता फोगाट को एक शो में बुलाया जा चुका है। दरअसल, स्टार प्लस पर शुरू हो रहे फेमस कपल डांस शो 'नच बलिए' के नए सीजन में हिस्सा लेने के लिए गीता को उनके पति के साथ बुलाया गया था, लेकिन सुनने में यह भी आया था कि इस ऑफर को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था।
-
महाराष्ट्र सरकार की इस घोषणा के बाद परिवार में खुशी का माहौल छा गया है। गीता फोगाट कहती हैं कि वे विधायक महोदय की और महाराष्ट्र सरकार की अहसानमंद हैं जिन्होंने यह घोषणा की। और अब वे यहां पर कुश्ती के चैम्पियन तैयार करके, दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर सकेंगी।