-
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी का पावरस्टार कहा जाता है। वो बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ एक्टर भी हैं। उनकी गायिकी और अदायगी कमाल की है। लोग उनके गानों और फिल्मों की बेसब्री से इंतजार करते हैं। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। अब वाइफ ज्योति सिंह की लेटेस्ट पोस्ट के बाद वो पैचअप की खबरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। (Photo- Jyoti Singh/ Insta)
-
दरअसल, पवन की दूसरी वाइफ ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़े पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म का गाना ‘अपने तो अपने होते हैं…’ एडिट किया है। (Photo- Jyoti Singh/ Insta)
-
ज्योति ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, ‘अपने तो अपने होते हैं…’ इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पवन सिंह के साथ पैचअप करने की बात कहने लगे और कुछ तो कह रहे हैं कि वो उनके बिना नहीं रह पा रही हैं। (Photo- Jyoti Singh/ Insta)
-
वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि उनके साथ उनके मायके का परिवार है। ना कि ससुराल का। इसमें उनके साथ पापा, भाई, बहन, मां और जीजा नजर आ रहे हैं। (Photo- Jyoti Singh/ Insta)
-
इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। लोग पैचअप की बात कर रहे हैं। हालांकि, अभी पैचअप को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। एक ने लिखा, ‘मैम आप पवन भइया क्या फिर से अपने रिश्ते को एक चांस नहीं दे सकते। हम सभी फैंस की यही चाहत है।’ (Photo- Jyoti Singh/ Insta)
-
दूसरे ने लिखा, ‘भइया का भी फोटो साथ में लगाना चाहिए था।’ तीसरे ने लिखा, ‘बस पवन भइया के कमी बा साथ में।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘काश पवन भइया साथ में होते।’ इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, ज्योति ने किसी का भी कोई जवाब नहीं दिया है। (Photo- Jyoti Singh/ Insta)
-
आपको बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला बलिया कोर्ट में चल रहा है। पावरस्टार की वाइफ ने ससुराल वालों पर सुसाइड के लिए उकसाने और गर्भपात कराने जैसे कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। (Photo- Jyoti Singh/ Insta)
