-
हिंदी फिल्मों के कई ऐसे किरदार हैं, जिन्होंने लोगों के खूब दिल जीते हैं। वहीं बॉलीवुड में कुछ ऐसे किरदार भी हैं जिन्हें लोग सबसे धोखेबाज किरदार के तौर पर याद करते हैं। दर्शक भी ऐसी फिल्में खूब पसंद करते हैं, जिनमें अपने ही लोग हीरो या हिरोइन को धोखा देते हैं। चलिए जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों के सबसे बड़े धोखेबाज करैक्टर के बारे में।
-
Mahalakshmi
फिल्म ‘खाकी’ में ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘महालक्ष्मी’ का किरदार निभाया था। फिल्म में ऐश्वर्या अक्षय कुमार से प्यार करने के ड्रामा करती हैं लेकिन असल में वो अजय देवगन के लिए सभी को धोखा देती हैं। (Source: Screen Shot) -
Kamini
फिल्म ‘कर्ज’ में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के कैरेक्टर का नाम कामिलनी था। कामिनी अपने दूसरे प्रेमी संग मिलकर पहले प्रेमी मॉन्टी (ऋषि कपूर) की जान ले लेती है। (Source: Screen Shot) -
Karan
फिल्म ‘हमराज’ में विलेन का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया था। इस फिल्म में उनका करण होता है जो बॉबी देओल के कैरेक्टरराज की पत्नी प्रिया (अमिषा पटेल) के साथ मिलकर उसे धोखा देता है। बाद में वह प्रिया को भी दौलत के लिए मारने को तैयार हो जाता है। (Source: Screen Shot) -
Isha Diwan
फिल्म ‘गुप्त’ में एक्ट्रेस काजोल ने ईशा दीवान का किरदार निभाया था, जो मन ही मन साहिल (बॉबी देओल) से प्यार करती है। मगर जो भी उनके बीच में आता है वो उसे रास्ते से हटा देती है। फिल्म के आखिर में सबको पता चलता है कि ईशा ही खूनी है। (Source: Screen Shot) -
Neeta
फिल्म ‘अजनबी’ में बिपाशा बसु का किरदार नीता नकली सोनिया बन कर लोगों को धोखा देते नजर आती हैं। फिल्म में वह सोनिया बनकर राज मल्होत्रा (बॉबी देओल) और प्रिया मल्होत्रा (करीना कपूर) को धोखा देती है। इन दोनों पर असली सोनिया के मर्डर का इल्जाम भी लग जाता है। मगर बाद में पता चलता है कि यह सब नीता और अक्षय कुमार के कैरेक्टर विक्रम की प्लानिंग थी। (Source: Screen Shot) -
Sophia
अब्बास मस्तान की मल्टी स्टारर फिल्म ‘रेस’ में कैटरीना कैफ ने सोफिया नाम की ऐसी धोखेबाज लड़की का रोल प्ले किया था जो पैसों के लिए अपने ही प्रेमी की जान ले लेती है। (Source: Screen Shot) -
Rubina
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ में उनको दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर रुबीना से धोखा मिलता है। रुबीना जिम (जॉन अब्राहम) से मिली हुई होती है और पठान (शाहरुख खान) से विश्वासघात करती है। ये बात पठान को पता नहीं होती कि वो उसके साथ दगाबाजी करेगी। हालांकि बाद में वो पठान का सात देती है। (Source: Screen Shot)
(यह भी पढ़ें: ‘अब तक छप्पन’ से ‘डिपार्टमेंट’ तक, पुलिस एनकाउंटर्स पर बेस्ड है ये 7 फिल्में)