-
देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। इस साल कई जोड़े शादी के बंधन में बंधे हैं. ऐसे में शादी के बाद पहली बार पड़ने वाला हर त्योहार बेहद खास होता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा बॉलीवुड कपल शादी के बाद पहली बार साथ में दिवाली मनाएगा।
-
Parineeti Chopra-Raghav Chaddha
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इसी सालव सितंबर में उदयपुर में सात फेरे लिए थे। ऐसे में शादी के बाद परिणीति पहली बार अपनी दिवाली सेलिब्रेट करेंगी। (Photo Source: @parineetichopra/instagram) -
Kiara Advani-Sidharth Malhotra
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी के बाद यह कपल पहली बार दिवाली मनाएंगा। (Photo Source: @kiaraaliaadvani/instagram) -
Swara Bhaskar-Fahadh Ahmed
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा के नेता फहाद अहमद से इसी साल फरवरी में शादी की थी। शादी के बाद स्वरा और फहाद पहली बार दिवाली मनाएंगे। (Photo Source: @reallyswara/instagram) -
Sonnalli Seygall-Ashesh Sajnani
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल और आशीष सजनानी इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी के बाद वह अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगी। (Photo Source: @sonnalliseygall/instagram) -
Athiya Shetty-KL Rahul
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने भी इसी साल जनवरी के महीने में शादी की थी। शादी के बाद अथिया की यह पहली दिवाली होगी। (Photo Source: @athiyashetty/instagram) -
Lavanya Tripathi-Varun Tej
साउथ इंडियन एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज इसी साल 1 नवंबर को शादी के बंधन में हैं। ऐसे में ये फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नए नवेले शादीशुदा जोड़े हैं, जो शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। (Photo Source: @itsmelavanya/instagram) -
Hansika Motwani-Sohael Khaturiya
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं हंसिका मोटवानी ने पिछले साल दिसंबर में मशहूर बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया से शादी की थी। ऐसे में यह कपल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाएगा। (Photo Source: @ihansika/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘टाइगर 3’ से पहले दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी सलमान खान की ये फिल्में, जानिए क्या रहा था उनका हाल)
