-
अर्चना पूरन सिंह, फराह खान और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू का दिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दी। (Photo: Parineeti Chopra/Insta)
-
बता दें कि परिणीति चोपड़ा पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही एक पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की थी कि वह और राघव माता-पिता बनने वाले हैं। (Photo: Parineeti Chopra/Insta)
-
अब उन्होंने फिर एक वीडियो शेयर कर अपने यूट्यूब चैनल री-लॉन्च की जानकारी फैंस को दी है, जिसे सुन लोग काफी खुश हो गए हैं। इस दौरान पहली बार एक्ट्रेस का बेबी बंप भी देखने को मिला। (Photo: Parineeti Chopra/Insta)
-
इंस्टाग्राम वीडियो पर परिणीति को कहते हुए सुना गया कि 8 महीने हो गए हैं, इसके बाद पीछे से बच्चे के रोने की आवाज आती है, तब ऐसा लगता है कि जैसे वह अपनी प्रेग्नेंसी की बात कर रही हैं, लेकिन फिर एक्ट्रेस कुछ सेकंड रुककर कहती हैं कि मेरे यूट्यूब चैनल को शुरू हुए। (Photo: Parineeti Chopra/Insta)
-
परिणीति ने यूट्यूब चैनल पर बताया कि वो जो मेरे यूट्यूब चैनल का लॉन्च था, जो मैंने सोचा था कि मैंने बहुत जोरों-शोरों से किया है। वह बिल्कुल डिजास्टर था मेरी तरफ से, क्योंकि मैंने अपना चैनल लॉन्च किया और फिर मैं गायब हो गई। (Photo: Parineeti Chopra/Insta)
-
इसके आगे उन्होंने कहा, “मुझे यही नहीं पता था कि मुझे अपने यूट्यूब चैनल पर बोलना क्या है। मैं कौन हूं, मैं क्या कहना चाहती हूं, आप लोगों से मैं क्या बात करना चाहती हूं, मैं किस तरह की वीडियो करूं।” (Photo: Parineeti Chopra/Insta)
-
इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे ये पूरा यकीन था कि मैं बस अपने फैंस से जुड़ने के लिए एक चैनल चाहती हूं, जहां रोज आकर आप सभी से बात कर सकूं। फिर एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में व्लॉगिंग के अलग-अलग फॉर्मेट अपनाए, लेकिन सभी में फेल हो गईं। (Photo: Parineeti Chopra/Insta)
-
लास्ट में एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके चैनल पर ढेर सारा संगीत होगा और वह प्रामाणिकता से पेश आएंगी। बता दें कि अभिनेत्री 2023 में राजनेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी। (Photo: Parineeti Chopra/Insta)