-

'हंसी तो फंसी', 'इश्कजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस से तारीफें बटोर चुकी परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' रिलीज के लिए तैयार है।
-
बहुत ही कम लोग जानते है कि परिणीति ट्रेन्ड हिन्दुस्तानी क्लासिकल सिंगर है, उन्होंने म्यूजिक में बी.ए किया हुआ है। (Pics source- Instagram)
-
परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' का वह गाना रिलीज़ हो चुका है, जिसे परिणीति ने खुद गाया है। (Pics source- Instagram)
परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' का वह गाना रिलीज़ हो चुका है, जिसे परिणीति ने खुद गाया है। (Pics source- Instagram) -
कुछ समय पहले जब इस फ़िल्म की घोषणा की गई थी तब परिणीति के इस गाने की कुछ झलक रिविल किये गए थे। एक या दो ही लाइन्स में परिणीति ने उस समय सभी का दिल जीत लिया था। (Pics source- Instagram)
-
हाल ही में परिणीति ने अपने इस गाने को ट्विटर पर भी शेयर किया है। गाने में परिणीति काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं। (Pics source- Instagram)
-
परिणीति इस फ़िल्म में एक गायिका का किरदार निभा रही हैं। (Pics source- Instagram)