-
पलक तिवारी और उनकी मां श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। दोनों ही मां-बेटी फैंस के बीच अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अपने लुक्स को लेकर दोनों सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पलक तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी मां के साथ वर्कआउट करते नजर आईं। इस वीडियो में पलक ने अपनी मां को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
जिम वियर पहने नजर आ रहीं पलक ने वीडियो में कहा, “आज मैं आपके साथ दिन के रुटीन के बारे में बताना चाहती हूं, जो ये है कि मैं बहुत मेहनती हूं। मैं अवपनी कम मेहनती मां के साथ जिम आई थी, जो सेट के बीच अपना काफी समय बर्बाद करती हैं।” (Source: @palaktiwarii/instagram)
-
वीडियो में श्वेता तिवारी पर्पल कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर का ट्राउजर पहने वेटलिफ्टिंग करते नजर आ रही हैं। उनकी तरफ कैमरा घुमाते हुए पलक ने आगे कहा, “मैं अपनी मां के साथ जिम में फंसी हुई हूं क्योंकि उन्हें अपने सेट्स के बीच में गॉसिप करना, हंसना और मजाक करना पसंद है।” (Source: @palaktiwarii/instagram)
-
वीडियो में पलक की बात सुनकर श्वेता हंसती नजर आ रही हैं। मां को हंसता देख पलक गुस्से में बोलती नजर आ रही हैं, ‘देखो, ये फिर हंसने लग गईं।’ पलक ने फिर अपनी मां को कहा, ‘मां प्लीज क्या आप सीरियस हो सकती हैं?’ (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
पलक की बात सुनकर श्वेता हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती हैं और अपने वेट्स छोड़ देती हैं। पलक की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और यूजर्स मां-बेटी की जोड़ी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
बता दें, पलक तिवारी ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फिल्मों में डेब्यू किया है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इस फिल्म के बाद पलक के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (Source: @palaktiwarii/instagram)
(यह भी पढ़ें: विद्या बालन का दर्द, वेट को लेकर मसाज वाली भी कसती है तंज)
