-
अमेरिका में आयोजित 89वें ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान हॉलीवुड स्टार्स का खास तौर से जलवा रहा। आपको बता दें कि हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर विनर्स के नाम का एलान किया जा रहा है। इस दौरान जहां बेस्ट एक्टर के लिए केसी एफ्लेक को विजेता घोषित किया गया है। (Photo-PTI)
-
केसी के ये अवॉर्ड मेनचेस्टर बाई दी सी के लिए दिया गया है। (Photo-PTI)
-
केसी ने अपनी स्पीच में फिल्म के डायरेक्टर केनेथ लॉनेर्गन और प्रोड्यूसर मेट डेमन का शुक्रिया अदा किया। (Photo-PTI)

इस दौरान केसी काफी भावुक नजर आए। उनकी आंखों से आंसू छलक आए। एफ्लेक ने बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेट डेंजल वाशिंगटन को ट्रिब्यूट किया। (Photo-PTI) (Photo-PTI) -
फिल्म मेनचेस्टर के डायरेक्टर केनेथ लॉनेर्गन को बेस्ट डायरेक्टर के लिए यह अवॉर्ड मिला है। (Photo-PTI)
-
वहीं दूसरी ओर बता अगर बेस्ट एक्ट्रेस की करें तो एमा स्टोन को यह अवॉर्ड मिला। (Photo-PTI)
-
पहली बार ऑस्कर जीतने वाली एमा को फिल्म La La Land के लिए दिया गया है। एमा का ये पहला ऑस्कर अवॉर्ड है, लेकिन इससे पहले भी ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट हो चुकी हैं। (Photo-PTI)
-
La La Land फिल्म के डायरेक्टर डैमियन को यह अवॉर्ड मिला। (Photo-PTI)
-
ऑस्कर में बात अगर बेस्ट फिल्म की करें तो उस फिल्म का नाम है Moonlight। इस फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड महेर्शला अली को दिया गया है। (Photo-PTI)
-
अभिनेत्री वायोला डेविस को अगस्ट विल्सन के नाटक ‘फैन्सेस’ पर आधारित फिल्म में रोज मैक्सन की दमदार भूमिका के लिए सहायक अभिनेत्री का आॅस्कर मिला है।
-
अवॉर्ड शो के दौरान एक दूसरे से गले मिलते फिल्म मेनचेस्टर के डायरेक्टर केनेथ लॉनेर्गन और अभिनेता केसी एफ्लेक। (Photo-PTI)