-
बुधवार को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से बातचीत करते हुए जरूर कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि सत्र में सांसद कुछ अच्छे फैसले लेंगे, लेकिन भूमि विधेयक पर मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।(PTI Photo)
-
कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने ललितगेट मसले पर जोरदार हंगामा किया, जिससे सदन में काम-काज बुरी तरह प्रभावित रहा। हंगामें के कारण सदन की कार्रवाई 3 बार स्थगित करनी पड़ी। बिना किसी कार्रवाई के सदन पहले 12 बजे तक, फिर कार्यवाही 12.30 बजे तक और जब सदन की कार्यवाही पुन: शुरू हुई तो इसे 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। (PTI Photo)
-
वहीं, लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि मैं आज ही बहस के लिए तैयार हूं, लेकिन विपक्ष ने कहा कि ललितगेट मामले में सिर्फ चर्चा से कुछ नहीं होगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस्तीफा देना चाहिए।
-
कांग्रेस ने ललितगेट मसले पर चर्चा वोटिंग के नियम के तहत करने की मांग की है जबकि सरकार इसके पक्ष में नहीं है। कांग्रेस ने बुधवार को संसद परिसर में धरने-प्रदर्शन का ऎलान करते हुए कहा कि इसका नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
उधर, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा पर भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक जहर फैलाने वाला बताते हुए कहा है कि पार्टी भूमि अधिग्रहण बिल का समर्थन नहीं करेगी। (PTI Photo) -
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘‘कोई इस्तीफा नहीं होगा। हम देश के प्रति समर्पित भाव से काम करते रहेंगे…। आप व्यवधान डालते रहिए। आप चर्चा करना चाहते हैं तो करिए… कोई इस्तीफा नहीं होगा।’’
-
कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने मर्यादा तोड़ी है। शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी, जवाबदेही, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीरता की बात की थी।(PTI Photo)
-
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, "सरकार ललित मोदी मुद्दे पर तुरंत चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं और चर्चा तुरंत शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चर्चा का जवाब देंगी।"(PTI Photo)
सीताराम येचुरी ने कहा कि विदेश मंत्री, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक इन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए। (PTI Photo) -
सपा सांसद नरेश अग्रवाल। (फाइल फोटो)
-
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने भी सुषमा स्वराज के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा तथा उनके इस्तीफों की मांग की। उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले में 48 लोगों की जान गयी है।(YouTube Photo)