-
राहुल ढोलिया की अपकमिंग फिल्म अग्नि का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कई सितारे नजर आने वाले हैं। (Photo: Saiyami Kher/Insta)
-
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। (Photo: Jansatta)
-
इस दौरान सैयामी खेर, साई ताम्हणकर से लेकर मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु भी नजर आए। (Photo: Jansatta)
-
फिल्म अग्नि 6 दिसंबर को भारत के साथ दुनियाभर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। (Photo: Jansatta) एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। सिंगर से पहले ये सितारे भी साल 2024 में झेल चुके हैं तलाक का दर्द।
-
ये फिल्म भारत की पहली फायरफाइटर्स पर आधारित है जिसमें निडरता, सम्मान और फायरफाइटर्स के बलिदानों को दिखाया जाएगा। (Photo: Jansatta)
-
इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। (Photo: Jansatta)
-
इस फिल्म में सैयामी खेर, साई ताम्हणकर और दिव्येंदु के अलावा प्रतीक गांधी, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह जैसे कई और कलाकार अहम रोल में नजर आएंगे। (Photo: Jansatta) डर-रहस्य और रोमांच से भरपूर, नेटफ्लिक्स पर मौजूद है दिमाग घूमा देने वाली ये 10 Psychological Thriller फिल्में