-
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलासा किया है कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में उनका एक लुक भी सामने आया है, जिसमें वो शरीर पर भस्म लगाए नजर आ रहे हैं। उनकी लंबी-लंबी जटाएं हैं और एक हाथ उठाकर डमरू पकड़े खड़े हैं। (Source: Akshay Kumar/Twitter)
-
बता दें, फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान ‘कृष्ण’ के रूप में दिखाया गया था वहीं ‘OMG’ में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब कोई एक्टर पर्दे पर भगवान का किरदार अदा कर रहा है। अक्षय से पहले भी कई एक्टर्स पर्दे पर भगवान बनकर ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बड़े पर्दे पर भगवान को रोल निभाया है। (Still from Film)
-
Ajay Devgn
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में नजर आए थे। (Still from Film) -
Amitabh Bachchan
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में अमिताभ बच्चन भगवान के किरदार में नजर आए थे। (Still from Film) -
Sanjay Dutt
साल 2004 में आई फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में संजय दत्त ने भगवान यमराज का किरदार निभाया था। (Still from Film) -
Rishi Kapoor
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में ऋषि कपूर ने भगवान का रोल अदा किया था। (Still from Film) -
Katrina Kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘हैल्लो’ में भगवान का किरदार निभाया है। -
Asrani
साल 1995 में आई फिल्म ‘तकदीरवाला’ में असरानी ने चित्रगुप्त का किरदार निभाया था। (Still from Film) -
Vikram Gokhale
साल 1977 में आई फिल्म ‘ये है जिंदगी’ में विक्रम गोखले ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: Gadar के इस सीन को शूट करते समय बेहद डर गए थे डायरेक्टर, जोखिम में थी चाइल्ड एक्टर की जान)
