-

नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी (Janhit mein Jaari) का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें नुसरत सेल्सगर्ल बनकर कंडोम बेचती नजर आ रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस इस तरह का किरदार निभा रही हो, इससे पहले भी कई एक्ट्रेस फिल्मों में अलग तरह की जॉब करती हुई नजर आई हैं।
-
सोनाक्षी सिन्हा फिल्म खानदानी शफाखाना में इस तरह का किरदार निभा चुकी हैं। फिल्म में उनके मामाजी के गुजर जाने के बाद शफाखाना को चलाने की जिम्मेदारी सोनाक्षी पर आ जाती है जहां वह लोगों की सेक्स संबंधी समस्याएं सुनती हैं और इलाज करती हैं।
-
जी5 पर रिलीज हुई फिल्म बदनाम गली में एक्ट्रेस पत्रलेखा सरोगेट मां का किरदार निभाती हैं। जिन महिलाओं के बच्चे नहीं होते हैं, पत्रलेखा ऐसी महिलाओं के लिए प्रैग्नेंसी धारण करती हैं और बदले में उनसे पैसे लेती हैं।
-
दीपिका पादुकोण फिल्म लव आज कल में आर्ट रेस्टोरेशन के तौर पर नौकरी करती नजर आई थीं। इसमे वह हैरीटेज या एंटीक चीजोंं की देखभाल और उन्हें नया रूप देने का काम करती थीं।
-
कटरीना कैफ फिल्म ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर की जॉब करती नजर आई थीं। असल में इस फिल्ड में बेहद कम ही लड़किया हैं।
-
फिल्म माय नेम इज खान में काजोल ने हेयर स्टाइलिस्ट का किरदार निभाया था। अक्सर महिलाओं को महिलाओं के स्टाइलिस्ट के तौर पर देखा जाता है लेकिन फिल्म में काजोल ने पुरुषों के हेयर कट करके उन्हें नया स्टाइल दिया है।
-
नुसरत भरूचा को इस किरदार को लेकर ट्रोल भी किया गया लेकिन फिर भी वह इस किरदार को सबसे बेहतर किरदार में से एक मान रही हैं और उनका कहना है कि इससे लोगों में जागरूकता आएगी। (All Photos: Social Media)