-
IC 814: द कंधार हाईजैक
ये सीरीज 24 दिसंबर 1999 को हुए IC 814 प्लेन हाईजैक पर आधारित है। इस प्लेन ने काठमांडू से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी लेकिन आतंकियों ने इसे बीच में ही हाईजैक कर लिया था जिसे अमृतसर फिर लाहौर वहां से दुबई और अंत में अफगानिस्तान के कंधार में ले जाया गया। (Netflix) -
IC 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज को लेकर इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। फिल्म में आतंकियों के असली नाम के बजाय ‘भोला’ और ‘शंकर’ नाम दिया गया है। इसी को लेकर बवाल मचा है। इस बीच आईए जानते हैं भारत की उन फिल्मों के बारे में जो इससे पहले भी प्लेन हाईजैक पर आधिरत हैं। (Netflix)
-
जमीन
साल 2003 में आई रोहित शेट्टी के निर्देशित में बनी फिल्म जमीन भी कंधार हाईजैक के ऊपर बनाई गई थी। (Disney+ Hotstar) -
पायनम
साल 2011 में आई साउथ की फिल्म पायनम भी प्लेन हाईजैक पर आधारित थी। इस फिल्म में साउथ स्टार नागार्जुन और प्रकाश राज जैसे सितारे नजर आए थे। (Disney+ Hotstar) -
नीरजा
सोनम कपूर स्टारर फिल्म नीरजा साल 2016 में रिलीज हुई थी। साल 1986 में मुंबई से अमेरिका जा रही ‘पैन एम फ्लाइट 73’ को आतंकियों ने कराची में हाईजैक कर लिया था। एयर होस्टेस नीरजा भनोट ने यात्रियों की जान तो बचा ली थी लेकिन वो खुद शहीद हो गई थीं। (Disney+ Hotstar) -
बेल बॉटम
साल 2021 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम 1980 के दशक के दौरान खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारत में वास्तविक अपहरण की घटनाओं पर आधारित थी। (Prime Video) -
IB71
विद्युत जामवाल और अनुपम खेर स्टारर IB71 फिल्म 1971 के इंडियन एयरलाइंस हाईजैक पर आधारित है। (Disney+ Hotstar) -
चोर निकल के भागा
पिछले ही साल (2023) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म चोर निकल के भागा की भी कहानी प्लेन हाईजैक पर बुनी गई थी। (Netflix) -
योद्धा
इसी साल सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना स्टारर फिल्म योद्धा रिलीज हुई थी। ये फिल्म भारतीय इतिहास में विभिन्न विमान अपहरणों से प्रेरित है, खासकर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 से। (Prime Video)