-

बॉलीवुड में इस वक्त हर ओर फिल्म धुरंधर की चर्चा हो रही है। हर एक कलाकार ने अपने अभिनय को बखूबी से निभाया है लेकिन सबसे अधिक लाइमलाइट में अक्षय खन्ना हैं। उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच फिल्म खाड़ी देशों में बैन को लेकर भी चर्चा में हैं। (Photo Source: @ranveersingh/Insta)
-
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। लेकिन कई गल्फ देशों ने इस फिल्म को अपने यहां रिलीज से बैन लगा दिया है ऐसे में फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ेगा। (Photo Source: @ranveersingh/Insta)
-
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस्लामिक देशों ने किसी भारतीय फिल्म को अपने यहां रिलीज करने से बैन किया हो। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में इस्लामिक देशों में रिलीज नहीं सकीं। (Photo Source: @ranveersingh/Insta)
-
1- द कश्मीर फाइल्स द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी दिखाई गई थी जिसपर पाकिस्तान, कुवैत, कतर के साथ ही कई अन्य खाड़ी देशों ने भी इसे रिलीज से इनकार कर दिया था। (Photo Source: Zee5)
-
2- आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के ऊपर बनी इस फिल्म को बहरीन, इराक, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब, UAE ने अपने यहां रिलीज से बैन लगा दिया था। (Photo Source: Zee5)
-
3- फाइटर ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन फिल्म फाइटर भी खाड़ी देशों में बैन हो चुकी है। (Photo: Netflix)
-
4- टाइगर 3 सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 कुवैत, ओमान और कतर में बैन हुई थी। (Photo Source: Prime Video)
-
5- बेल बॉटम अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम को भी खाड़ी देश बैन कर चुके हैं। यह फिल्म सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बैन हो गई थी। (Photo Source: Prime Video) धर्मेंद्र ने जिस बंगले को सिर्फ 1.5 करोड़ में खरीदा था, अब उसकी कीमत इतनी है कि यकीन नहीं होगा