-

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि भारत में एक हफ्ते में सबसे अधिक कौन-कौन सी फिल्में देखी गई हैं। (Photo: Netflix)
-
1- De De Pyaar De 2
अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर भारत में सबसे अधिक बार देखी जाने वाली फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में ज्यादा कलेक्शन तो नहीं किया लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर धमाल मचा रही है। (Photo Source: Netflix) -
2- Akhanda 2: Thaandavam
साउथ सिनेमा के स्टार अभिनेताओं में से एक नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते सबसे अधिक बार देखी जाने वाली दूसरी फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। (Photo Source: Netflix) -
3- Haq
पिछले साल 2025 में तीन तलाक पर बनी इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘हक’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर ये भी खूब देखी जा रही है। इस लिस्ट में ये तीसरे स्थान पर है। (Photo Source: Netflix) -
4- Eko
‘इको’ एक मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसका बजट सिर्फ पांच करोड़ रुपये थे और सिनेमाघरों में इस फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी जमकर गदर मचा रही है। (Photo Source: Netflix) नेटफ्लिक्स की 7 सबसे डरावनी फिल्में, जिन्हें देखने के लिए चाहिए जिगरा -
5- Mardaani
‘मर्दानी’ फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थीं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद या। हाल ही इसके तीसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस बीच इसका पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करने लगा और एक हफ्ते में सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्मों में ये पांचवें स्थान पर है। (Photo Source: Netflix) -
6- People We Meet on Vacation
‘पीपल वी मीट ऑन वेकेशन’ एमिली हेनरी का एक रोमांटिक बेस्ड नॉवेल है। इसी नाम की अमेरिकी फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 जनवरी को रिलीज हुई थी। भारतीय सिनेमाई दर्शकों को ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म खूब पसंद आ रही है। (Photo Source: Netflix) -
7- The Rip
भारत में एक हफ्ते में सबसे अधिक देखने जाने वाली ‘द रिप’ सातवीं फिल्म है। ये एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसी साल 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। दुनिया के अन्य देशों के साथ ये फिल्म भारत में भी खूब पसंद की जा रही है। (Photo Source: Netflix) -
8- Mardaani 2
‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर रिलीज के चलते इसके दोनों पार्ट ट्रेंड कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर एक हफ्ते में सबसे अधिक देखी जाने वाली ‘मर्दानी 2’ आठवीं फिल्म है। (Photo Source: Netflix) -
9- Single Salma
‘सिंगल सलमा’ पिछले साल 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसके ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी, सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। (Photo Source: Netflix) -
10- Raat Akeli Hai- The Bansal Murders
‘रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है। पिछले साल 19 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा और राधिका आप्टे जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। (Photo Source: Netflix) नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली टॉप 10 फिल्में, सलमान खान से काफी आगे हैं सनी देओल